किरकिरी: एक दिन पहले दिल्ली लौट चुके राहुल पर ट्वीट कर पात्रा ने पूछा- 10 मार्च तक तो आ जाएंगे न?: चुनावी सीजन में राहुल गांधी के निजी विदेश दौरे से कांग्रेस पार्टी को होना पड़ा है लाजवाब, हालांकि राहुल गांधी बीते रविवार को ही लौट चुके हैं दिल्ली, लेकिन कांग्रेस और खासकर राहुल गांधी के हर मूवमेंट पर पैनी नजर रखने वाले संबित पात्रा ने कर दी बड़ी चूक, उल-जलूल बयानबाजी कर कई बार जगहंसाई करवा चुके पात्रा ने ट्वीट कर पूछा- 10 मार्च तक वापस लौट जाएंगे या नहीं? 10 मार्च को घोषित होने हैं पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे, इससे पहले राहुल गांधी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद किया था ट्वीट- ‘नफरत को हराने का सही मौका है, #Elections2022’…’, इसी ट्वीट के जवाब में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को ट्वीट कर कहा- ‘वही होने वाला है…जो हिंदू और हिंदुत्व से घोर नफरत करते हैं…उनका हारना तय है, वैसे आप कहां से ट्वीट कर रहे हैं? मार्च 10 तक लौट तो आएंगे ना?’

img 20220111 wa0115
img 20220111 wa0115
Google search engine

Leave a Reply