यूपी में BJP को चाहिए जाट का साथ! शाह कर रहे नेताओं से मुलाकात, मेरठ के गुड़ से कराया मुंह मीठा: पश्चिम उत्तर प्रदेश में जाट बिरादरी को भाजपा के पक्ष में साधने के लिए दिल्ली से प्रयास तेज, दिल्ली में भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के घर पर बड़ी बैठक, जिसमें यूपी के 253 जाट नेताओें को बुलाया गया, बैठक में पहुंचे जाट नेताओं का मेरठ के गुड़ से करवाया गया मुंह मीठा, अमित शाह इस बैठक में जाट नेताओं को देंगे गुरुमंत्र साथ ही जानेंगे विचार, इस मीटिंग में अमित शाह भाजपा के नेताओं और जाट बिरादरी के लोगों की लेंगे राय, संजीव बालियान, कैप्टन अभिमन्यु जैसे नेताओं को भी बुलाया गया, संजीव बालियान ने मी़डिया से बात करते हुए कहा-जाट समुदाय हमेशा ही रहा है भाजपा के साथ, सूत्रों का कहना- ‘जाट नेताओं के साथ मीटिंग में अमित शाह कानून व्यवस्था का उठा सकते हैं मुद्दा, किस तरह से योगी सरकार के 5 सालों में नहीं हुआ है कोई दंगा? किस तरह से कानून व्यवस्था को बनाए रखा गया? सपा और रालोद की कोशिशों पर पानी फेरने की तैयारी कर पहुंचे हैं शाह, जाट और मुस्लिम समुदाय की एकता के नाम पर सपा और रालोद उतरे हैं इस चुनाव में
RELATED ARTICLES