बीजेपी सांसद बोले- भारतीय जनता पार्टी को फेंकना है उखाड़कर, नरेंद्र कुमार खीचड़ की फिर फिसली जुबान: खुद के अभिनंदन समारोह में झुंझुनूं के मंडावा कस्बे पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सांसद नरेन्द्र कुमार खीचड़ की फिर फिसली जुबान, अपने सम्बोधन में खीचड़ ने कांग्रेस की जगह बीजेपी का नाम लेकर कहा- ‘सब को एकजुट होकर उखाड़ फेंकना है भाजपा को,’ यहां खास बात यह रही कि सांसद की जुबान फिसली तो उस वक्त उनके साथ मंच पर भाजपा के जिलाध्यक्ष और जिला प्रमुख समेत अन्य कई नेता भी थे मौजूद, लेकिन किसी ने भी खीचड़ को टोका तक नहीं, इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने खीचड़ का ये वीडियो कर दिया सोशल मीडिया पर वायरल, इससे पहले लोकसभा चुनाव के समय भी शराब बांट कर वोट मांगने की अपील करते हुए का एक विडियो नरेन्द्र कुमार खीचड़ का हुआ था वायरल

img 20220425 wa0161
img 20220425 wa0161
Google search engine