ये महाराष्ट्र की बदनामी का है षडयंत्र, किसी का हल्का सा खून बहा है…आप दिल्ली जा रहे हैं?- राउत: सोमैया पर हुए हमले को लेकर गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, बीजेपी और शिवसेना खुलकर आई आमने सामने, खुद पर हुए हमले के बाद सोमैया ने की केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात, तो शिवसेना नेता संजय राउत ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘2-4 लोगों का डेलिगेशन जा रहा है दिल्ली, ऐसा क्या हुआ है महाराष्ट्र में? किसी का हल्का सा खून बहा है…अगर आपको कोई समस्या है तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मिलिए…लेकिन आप दिल्ली जा रहे हैं, ये क्या है? यहां से कुछ लोग भागेंगे और दिल्ली में जाकर महाराष्ट्र को करेंगे बदनाम, इन लोगों ने तमाशा बना रखा है,’ दरअसल खार थाने में गिरफ्तार अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता किरीट सोमैया के काफिले पर कुछ लोगों ने कर द‍िया पथराव, जिसमें सोमैया को भी चोट लगी, इस हमले के बाद सोमैया ने केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात

ये महाराष्ट्र की बदनामी का है षडयंत्र
ये महाराष्ट्र की बदनामी का है षडयंत्र
Google search engine