इस्तीफे की धमकी देना आलाकमान को ब्लैकमेल करने के समान- आचार्य प्रमोद ने साधा गहलोत पर निशाना: सोनिया गांधी से सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकातों के बाद लगने लगे कई तरह के सियासी कयास, इन्ही कयासों को लेकर सीएम गहलोत ने दिया जवाब, कहा- प्रदेश में बहुत सारी अफवाहें चल रही है कि अब मुख्यमंत्री बदलेगा, ये होने वाला है, अब ये बनेगा, अरे भाई जब मुख्यमंत्री बदलेगा तो किसी को नहीं लगेगी कानों कान खबर तक भी, जब सोनिया गांधी ने मुझे पहली बार 1998 मुख्यमंत्री बनने का दिया था चांस, तभी से मेरा इस्तीफा पड़ा है उनके पास,’ सीएम गहलोत के इस बयान के बाद उठने लगे सवाल, इसी बीच प्रियंका गांधी के नजदीक माने जाने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण ने साधा गहलोत पर निशाना, ट्वीट कर कहा- इस्तीफ़ा देने से पहले “इस्तीफ़ा” देने की “धमकी” देना, पार्टी हाई कमान को ब्लैक मेल करने जैसा है मुख्यमंत्री जी’,

img 20220425 wa0129
img 20220425 wa0129
Google search engine