भाजपा सांसद अनंत हेगड़े के बिगड़े बोल- ‘गद्दारों से भरा पड़ा BSNL देश के लिए कलंक’

महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन को नाटक बताने वाले मोदी सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा- 85 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, BSNL का निजीकरण ही आखिरी विकल्प

Politalks.News/Delhi. इस तरह की भाषा पहले कभी सुनी नहीं होगी कि कोई नेता सांसद देश के संस्थानों में काम करने वाले सभी लोगों को गद्दार बता दे. इतना ही नहीं, उससे आगे बढ़कर भारत सरकार के संस्थान को देश का कलंक ही बता दे. मोदी सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने दूर संचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL को लेकर इतनी घटिया बात कही है. हेगड़े की नजर में तो BSNL के अधिकारी कर्मचारी केवल गद्दार ही नहीं बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं.

वहां काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी आलस्य से भरे हुए हैं और कोई भी काम नहीं करना चाहता है. हेगड़े ने यह बात उत्तर कन्नड़ जिले में हुई एक जनसभा में कही. हेगड़े ने कहा कि इन्हीं कारणों से BSNL से 85 हजार कर्मचारियों को हटाने का निर्णय किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने उत्तर कन्नड़ जिले के करवर में हाल ही में बैठक के दौरान बीएसएनएल के अधिकारियों को डांटा था. उन्होंने अधिकारियों से कहा था ‘आप सिर्फ सरकारी अधिकारी ही नहीं, राष्ट्र विरोधी भी हैं‘.

यह भी पढ़ें: जब तक जिंदा हूं सभी विधायकों का अभिभावक रहूंगा, नाराजगी दूर करना मेरी जिम्मेदारी-सीएम गहलोत

भाजपा सांसद ने कहा कि मोदी सरकार धनराशि दे रही है, बुनियादी ढांचा तैयार है लेकिन कर्मचारी काम करने के लिए तैयार नहीं हैं. किसी भी चीज की कमी नहीं है. हेगड़े ने ये भी कहा कि पूरे देश में 85,000 कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया गया है. कुछ और को हटाने की आवश्यकता हो सकती है, जो भी जरूरी होगा, हम करेंगे. हम बीएसएनएल को सही करने के लिए बड़ी सर्जरी करेंगे और निजीकरण के अलावा उसका दूसरा कोई विकल्प नहीं है.

Leave a Reply