‘मेरे लिए आप पहले- समर्थक विधायकों से बोले सीएम गहलोत’ – राजस्थान का सियासी अपडेट: मंगलवार रात होटल सूर्यागढ़ में हुई विधायक दल की बैठक, बैठक में पायलट खेमे की वापसी पर बाकी विधायकों की नाराजगी आई सामने, ऐसे में समर्थक विधायकों से बोले मुख्यमंत्री गहलोत- ‘जो आए हैं वो परिवार का हिस्सा, लेकिन मेरे लिए आप पहले, आपके अधिकारों पर कुठाराघात नहीं होने दूंगा, जो आए हैं उनके बारे में आपके बाद ही किया जाएगा विचार, आपका सम्मान नहीं होने दूंगा कम,’ आज समर्थक विधायकों के साथ जैसलमेर से जयपुर लौटेंगे सीएम अशोक गहलोत
RELATED ARTICLES