महाराष्ट्र में मंदिर खोलने को लेकर बीजेपी-मनसे का ‘संग्राम’, ठाकरे बोले- पहले देख लें केन्द्र की चिट्ठी…: महाराष्ट्र में मंदिर खोलने को लेकर राजनीति चरम पर, दही हांडी, गणेशोत्सव के आयोजन और मंदिरों को खोलने की मांग को लेकर भाजपा और मनसे का प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का निशाना- ‘केंद्र सरकार ने एक पत्र में राज्यों से है कहा, आ सकती है कोविड-19 की तीसरी लहर, इससे बचने के लिए दही हांडी और गणेशोत्सव जैसे कार्यक्रमों के चलते होने वाली भीड़ से बचें, हमें इस पत्र को उन लोगों को दिखाना चाहिए जो कि इसके लिए करना चाहते हैं प्रदर्शन’, ‘आघाड़ी’ के नेतृत्व वाली सरकार के मंदिरों को खोलने की अनुमति नहीं देने का राज्य में विरोध, विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई शहरों में किया प्रदर्शन, भाजपा के कार्यकर्ताओं की ओर से पुणे, मुंबई, नासिक, नागपुर, पंढरपुर, औरंगाबाद और अन्य स्थानों पर किया गया प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने बजाएं घंटी और शंख, वहीं ‘दही हांडी’ आयोजित करने पर मनसे कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज

ठाकरे बोले- पहले देख लें केन्द्र की चिट्ठी....(FILE PHOTO)
ठाकरे बोले- पहले देख लें केन्द्र की चिट्ठी....(FILE PHOTO)
Google search engine