मुख्तार के भाई के बाद बेटे अब्बास अंसारी के भी सपा ज्वाइन करने की चर्चा, बीजेपी बोली- यूटर्न क्यों?: पूर्वी यूपी के बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह ने समाजवादी पार्टी की ज्वाइन, लगाए जा रहे कयास जल्द ही मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी की भी हो सकती है सपा में एंट्री, बाहूबली मुख्तार अंसारी की आपराधिक छवि को देखते हुए सपा में उनकी एंट्री संभव नहीं लगती, लेकिन मुख्तार के बेटे अब्बास को पार्टी में किया जा सकता है शामिल, सपा प्रवक्ता विवेक साइलस का बयान- ‘समाजवादी पार्टी किसी गुंडे या खराब छवि के व्यक्ति को पार्टी में नहीं होने देगी शामिल, मुख्तार अंसारी पर हैं केसेस, लेकिन अगर किसी का पिता डॉन हो तो जरूर नहीं है कि बेटा भी ही निकले वैसा, अब्बास अंसारी को पार्टी में शामिल करना है या नहीं, यह फैसला करेंगे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, अब्बास अंसारी के सपा में अटकलों के बीच विपक्ष ने सपा पर साधा निशाना, भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा-‘एक समय था जब अखिलेश यादव अपनी क्लीन छवि के लिए मुख्तार अंसारी परिवार के सपा में शामिल होने पर भिड़ गए थे अपने चाचा शिवपाल यादव से चर्चा से, लेकिन दो चुनावों से पार्टी को मिल रही हार और इसका नतीजा सपा को अपने ही फैसले पर लेना पड़ रहा यू टर्न?
RELATED ARTICLES