BJP विधायकों ने विधानसभा से किया वॉक आउट, REET धांधली पर सरकार के जवाब पर जताई नाराजगी: REET पर विधानसभा में हुई गरमागरम चर्चा, भाजपा के विधायकों ने जमकर कसे तंज, सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री कल्ला और संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने दिया जवाब, स्पीकर ने की चर्चा समाप्ति की घोषणा की तो विपक्ष ने इस पर जताया ऐतराज, गहलोत सरकार के जवाब से विपक्ष नहीं हुआ संतुष्ट, विपक्ष के सदस्यों ने सदन में लहराई CBI जांच की तख्तियां, बीजेपी विधायकों ने वैल में आकर की नारेबाजी, ‘पेपर चोरों से कौन लड़ेगा, हम लड़ेंगे, हम लड़ेंगे’ ‘रीट के चोर कहां गए, भाग गए’, नारेबाजी के बाद विपक्ष ने किया वॉक आउट, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा- ‘डोटासरा को शिक्षा मंत्री पद से क्यों हटाया? सुभाष गर्ग का क्यों हो रहा है बचाव? प्रिंटिंग प्रेस को उसी को ऑर्डर क्यों दिया? शिक्षा संकुल में क्यों रखे पेपर? कंटेनर हादसे पर कोई जवाब नहीं दिया? जेईएन, लाइब्रेरीयन सहित अन्य भर्तियों में हुई धांधली पर चुप्पी साधे हैं सरकार, विपक्ष के किसी सवाल का गहलोत सरकार के पास नहीं है जवाब’

BJP विधायकों ने विधानसभा से किया वॉक आउट
BJP विधायकों ने विधानसभा से किया वॉक आउट
Google search engine