यूपी में 3 बजे तक 52% वोटिंग, BJP ने आयोग से की शिकायत- बुर्के की आड़ में हो रहा फर्जी मतदान: उत्तरप्रदेश के रण यानी विधानसभा चुनाव 2022 का दूसरा फेज, 9 जिलों की 55 सीटें पर मतदान का दौर जारी, 586 उम्मीदवारों की किस्मत है दांव पर, दोपहर 3 बजे तक हुई 51.93% वोटिंग, भारी मतदान के बीच ही भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत- ‘सेकेंड फेज में बुर्के में जा रही महिलाओं की पहचान के बिना ही पड़वाए जा रहे हैं वोट, इसके चलते हो रहा है फर्जी मतदान, इनकी पहचान कराई जाए महिला पुलिसकर्मियों और चुनाव कर्मियों’ दूसरी तरफ मुरादाबाद में सपा और बसपा समर्थकों के बीच हुई मारपीट और पथराव, इसके बाद प्रधान समेत 5 लोग लिए गए हैं हिरासत में, सहारनपुर में में समाजवादी पार्टी और भाजपा के समर्थकों में हुई लड़ाई, अमरोहा में सपा प्रत्याशी ने अपने समर्थकों पर लाठीचार्ज का लगाया आरोप और जमकर किया हंगामा
RELATED ARTICLES