BJP विधायक ने पूर्व मंत्री को बताया जहरीला सांप, बोले- ऐसे सांपों को फन पकड़कर मसल देना चाहिए: BJP प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर ने पूर्व चिकित्सा मंत्री एमामुद्दीन अहमद उर्फ दुर्रू मियां पर दिया विवादित बयान, दिलावर ने वीडियो बयान जारी कर दुर्रू मियां को बताया ‘जहरीला सांप’, मदन दिलावर ने कहा- ‘ऐसे जहरीले सांपों का फन पकड़कर मसल देना चाहिए, उन्हें कर देना चाहिए ठीक’, दिलावर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- ‘पूर्व मंत्री के बयान से कांग्रेस का असली चेहरा आ गया सामने, मुख्यमंत्री गहलोत साहब आंख-कान खोलो, आपकी पार्टी हिंदुओं के है खिलाफ, आपकी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री दुर्रू मियां कह रहे हैं कि हिंदुओं को राजस्थान में नहीं चुना जाना चाहिए, दुर्रू मियां आपकी पार्टी के विधायक व मंत्री को दे रहे हैं गालियां, थोड़ा भी कानून का डर हो, कानून मानने वाले हो तो दुर्रू मियां व ऐसे शब्द कहने वाले लोगों को आज ही जेल में क्यों नहीं डालते हो? दिलावर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, हिंदुओं व अनुसूचित जाति व जनजाति के है खिलाफ, हिंदुओं को लगातार अपमानित करने का कर रहे हैं षड्यंत्र’, गहलोत सरकार में हैल्थ मिनिस्टर रहे दुर्रू मियां का एक कथित ऑडियो हो रहा है वायरल, जिसमें पूर्व मंत्री जिक्र कर रहे थे कि ‘मैं मंत्री था, तब तुम लोगों को पीटा करते थे, दूसरे समुदाय के MLA रहेंगे तो यही होगा’
RELATED ARTICLES