हैलीकॉप्टर क्रैश पर शिवसेना सांसद राउत ने उठाए सवाल- इतना सुरक्षित कैसे हुआ हादसे का शिकार?: कुन्नूर हैलिकॉप्टर हादसे पर शिवसेना ने उठाए सवाल, राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा- ‘इतना सुरक्षित हैलिकॉप्टर कैसे हुआ हादसे का शिकार, जिसके सर्वोच्च सेनापति सुरक्षित नहीं, बाकी का क्या, ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, देश के सर्वोच्च सेनापति सबसे अत्याधुनिक व सुरक्षित हेलीकॉप्टर में यात्रा करते हैं और हादसे में उनकी हो जाती है मृत्यु, लोगों के मन में शंकाएं हैं, क्या हुआ है, ये कैसे हो सकता है? मुझे यकीन है सरकार भी इस सदमे से नहीं आई होगी बाहर’, तमिलनाडू के कुन्नूर में भारतीय सेना का हैलीकॉप्टर हुआ था क्रैश, इस हादसे में CDS बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित 13 लोगों का हुआ निधन