वरुण की संजय राउत से मुलाकात पर बीजेपी विधायक ने उठाए सवाल, गांधी को बताया छोटा राहुल: भाजपा नेता वरुण गांधी और शिवसेना सांसद संजय राउत की मुलाकात को लेकर सियारी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, दोनों नेताओं के बीच मंगलवार को करीब 3 घण्टे तक हुई थी मुलाकात, दोनों दिग्गजों की मुलाकात को लेकर अब बीजेपी विधायक ने उठाए सवाल, इंदौर से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने वरुण गांधी को बताया छोटा राहुल, रमेश मेंदोला ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘छोटा राहुल और बड़े उद्धव एक साथ आ जाएं, इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है, वैसे भी दोनों की मानसिकता है एक जैसी,’ दरअसल संजय राउत ने वरुण गांधी को अपने दिल्ली स्थित आवास पर डिनर के लिए किया था आमंत्रित, जिसके बाद से ही सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी कि, क्या शिवसेना में शामिल होंगे वरुण गांधी?

वरुण की राउत से मुलाकात पर बीजेपी विधायक ने उठाए सवाल
वरुण की राउत से मुलाकात पर बीजेपी विधायक ने उठाए सवाल

Leave a Reply