पंजाब के स्कूलों में न तो फीस बढ़ेगी और न ही किसी खास दुकान से किताब-यूनिफॉर्म खरीदने का बनेगा दबाव: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए शिक्षा को लेकर किए दो बड़े फैसले लिए, पहला राज्य के निजी स्कूल एडमिशन की फीस में नहीं करेंगे बढ़ोत्तरी, दूसरा अभिभावकों को स्कूल ड्रेस या पुस्तकों के लिए नहीं भेजेंगे किसी खास दुकान पर, बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा- शिक्षा का अधिकार हर किसी के लिए है बराबर, मैं भी एक अध्यापक का बेटा हूं, इसलिए शिक्षा को लेकर मैं आज ले रहा हूं दो बड़े फैसले, पहला राज्य के प्राइवेट स्कूल अपने एडमिशन फीस को नहीं बढ़ाएंगे, दूसरा कोई भी प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को किसी खास दुकान पर जाकर यूनिफॉर्म और किताबें खरीदने के लिए नहीं कहेगा, स्कूल उस इलाके की सभी दुकानों पर अपनी किताबें और यूनिफॉर्म कराएंगे उपलब्ध, अभिभावक खरीद सकेंगे अपनी पसंद की किसी भी दुकान से

img 20220330 193118
img 20220330 193118

Leave a Reply