अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक बने नितिन अग्रवाल: कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय सह संयोजक रहे नितिन अग्रवाल को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) पद पर किया पदोन्नत, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी किए गए आदेश में नितिन सहित पांच अन्य लोगों को राष्ट्रीय समन्वयक पद की दी गई जिम्मेदारी, इस पर अग्रवाल ने पार्टी नेताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि- मैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, हमारे नेता राहुल गांधी, के.सी वेणुगोपाल, रोहन गुप्ता का इतनी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी देने के लिए करता हूं आभार व्यक्त, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा मेरे जैसे साधारण परिवार के युवाओं को दिया है मौक़ा, और आज हमारे जैसे कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाकर दिया संदेश, भविष्य है कांग्रेस के हर नौजवान कार्यकर्ता का,’ मित्र और शुभचिंतक दे रहे अग्रवाल को बधाई