अंतर्कलह से जूझ रही भाजपा के नेता दिल्ली में मोदी और शाह के सामने लगा रहे हैं हाजिरी- डोटासरा

जिला स्तरीय राज नियुक्तियां अब बजट सत्र के बाद, मोदी सरकार कर रही है बेशर्मी की सभी हदें पार, सत्ता से बेदखल करने के लिए जनता है बेकरार- डोटासरा, अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए कृषि कानून- गोविंद सिंह डोटासरा

Euvep6hvgaadhbe
Euvep6hvgaadhbe

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश का किसान यह देख रहा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ इस लड़ाई में कौन उनके साथ खड़ा है. जिन लोगों को किसान सत्ता में लेकर आए वही लोग आज किसानों को आतंकवादी और खालिस्तानी बताकर उनका अपमान कर रहे हैं. डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार बेशर्मी की हदें पार कर रही है.

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मंगलवार को परसराम मदेरणा की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ चल रही लड़ाई में कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी है. जो भी कार्यक्रम एआईसीसी की ओर से प्रदेश कांग्रेस की ओर से मिलते हैं, उनको पूरी शिद्दत के साथ पूरा करने में कांग्रेस का कार्यकर्ता लगा रहता है.

यह भी पढ़ें: वसुंधरा राजे को लेकर डॉ किरोडी का बड़ा बयान, लोकगीत की धुन पर अपने आप को रोक नहीं पाए मीणा

अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए लाए गए कृषि कानून
पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चंद उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए तीन कृषि कानून लेकर आए हैं. एक तरफ तो यह कह रहे हैं कि कृषि मंडी व्यवस्था खत्म नहीं करेंगे. कभी कहते हैं कि स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करना चाहते हैं, अगर स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करना चाहते हैं तो फिर तीन कृषि कानून क्यों लाए गए.

जनता मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए है बेकरार
पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार ने जानबूझकर एक षड्यंत्र के तहत ही तीन कृषि कानून लाए हैं, जिससे कि किसानों की पूरी उपज पर चंद उद्योगपतियों का कब्जा हो जाए. पीसीसी चीफ ने कहा कि मोदी सरकार के झूठ का पर्दाफाश हो गया है और जिस जनता ने वोट देकर इन्हें सत्ता में बैठाया था आज वही जनता बेकरार है कि कब चुनाव हों और कब मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल किया जाए.

यह भी पढ़ें: वल्लभनगर उपचुनाव के लिए कांग्रेस में धर्म संकट तो BJP में 5 से ज्यादा उम्मीदवार, जनता सेना ने भी ठोकी ताल

जिला स्तरीय राज नियुक्तियां अब बजट सत्र के बाद
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में साफ स्पष्ट कर दिया कि जिला स्तरीय राज नियुक्तियां अब बजट सत्र के बाद होंगी. इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी और इंतजार करना पड़ेगा हालांकि प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने 15 फरवरी तक जिला स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियों की सूची तैयार करने के आदेश दिए थे लेकिन अब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि जिला स्तरीय नियुक्तियां बजट सत्र समाप्त होने के बाद ही की जाएंगी.

अंतर्कलह से जूझ रही है प्रदेश भाजपा

प्रदेश भाजपा पर तंज कसते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा अंतर्कलह से जूझ रही है. डोटासरा ने कहा कि प्रदेश भाजपा के नेता विधानसभा के भीतर और बाहर विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. भाजपा के नेता केवल एक-दूसरे को निपटाने में लगे हुए हैं, कभी किस नेता की तो कभी किस नेता की हाजिरी मोदी और शाह के सामने हो रही है. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस एकजुट है कांग्रेस का कार्यकर्ता किसानों की आवाज और प्रदेश की आवाज उठाने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है.

Google search engine

Leave a Reply