जेल में सजा काट रहे आसाराम को देर रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद करवाया गया अस्पताल में भर्ती: नाबालिग से बलात्कार के मामले में जेल की सजा काट रहे आसाराम को मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ की वजह से ले जाया गया अस्पताल, सांस लेने में दिक्कत के साथ ही सीने और घुटनों में दर्द की भी शिकायत की थी आसाराम ने, पहले जेल की डिस्पेंसरी में ही एक घंटे तक दिया गया प्राथमिक उपचार, इसके बाद जोधपुर सेंट्रल जेल से महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया आसाराम को, लेकिन यहां ईसीजी और ब्लड टेस्ट करने के बाद देर रात मथुरादास माथुर अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया आसाराम को

228585 228346 Asaram
228585 228346 Asaram
Google search engine

Leave a Reply