शर्मनाक: मरीज से जरूरी श्रम राज्य मंत्री जुली की पीपीई किट, यूरिन की थैली हाथ में पकड़कर ले गए बुजुर्ग: अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में सामने आई एक शर्मनाक तस्वीर, मंगलवार को अस्पताल को पीपीई किट साैंपने पहुंचे श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली, मंत्री जी और अस्पताल प्रशासन की माैजूदगी में मरीजों के लिए बनी स्ट्रेचर ट्राॅली पर रखी हुईं थीं मंत्रीजी द्वारा दी जाने वाली पीपीई किट, जबकि उनके सामने से यूरिन की थैली हाथ में पकड़कर जा रहे बुजुर्ग मरीज के लिए नहीं था स्ट्रेचर उपलब्ध, उससे भी शर्मनाक ये कि मंत्रीजी और अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी देख भी रहे थे उस मरीज को, लेकिन किसी ने भी उस बुजुर्ग मरीज को स्ट्रेचर के लिए पूछना या उपलब्ध कराना मुनासिब नहीं समझा, लोगों ने बताया सामान्य अस्पताल में मरीजाें के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं स्ट्रेचर, या ताे फल वितरण के या फिर अस्पताल में सामान ढाेने के काम आ रहे हैं स्ट्रेचर

Orig 26 1 1613504622
Orig 26 1 1613504622
Google search engine

Leave a Reply