पायलट खेमे की 19 फरवरी की किसान महापंचायत में सीएम गहलोत और डोटासरा को भी दिया निमंत्रण: कृषि कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस द्वारा किसान महापंचायतों का दौर जारी, सचिन पायलट खेमे द्वारा लगातार जगह-जगह किसान महापंचायतों का किया जा रहा है आयोजन, दौसा और बयाना के बाद अब 19 फरवरी को कोटखावदा में रखी गई है बड़ी किसान महापंचायत, चाकसू विधायक और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वेद प्रकाश सोलंकी द्वारा किया जा रहा है इस किसान महापंचायत का आयोजन, महापंचायत में एक बार फिर दिखेगा सचिन पायलट का जलवा, राहुल गांधी के दौरे के बाद होने वाली इस महापंचायत में जबरदस्त भीड़ जुटने की जताई जा रही है संभावना, विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने बताया- राहुल गांधी के आह्वान के तहत किया जा रहा है इस किसान महापंचायत का आयोजन, जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य नेताओं को भी दिया गया है निमंत्रण, इस दौरान कोटखावदा कस्बे में पायलट के पिता स्व0 राजेश पायलट की मूर्ति के अनावरण और भगवान देवनारायण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का भी है कार्यक्रम

Img 20210216 Wa0209
Img 20210216 Wa0209
Google search engine

Leave a Reply