भाजपा नेता बबीता फोगाट की कार पर हमला, पहलवान ने कहा- सपा और RLD के लोग फैलाते हैं गुंडागर्दी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मेरठ में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेता और पहलवान बबीता फोगाट की कार पर हमला होने की खबर, फोगाट के अनुसार- यह घटना मेरठ के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में दबथुवा गांव में हुई, जहां बबीता फोगाट भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह के पक्ष में उनकी पत्‍नी के साथ मांग रही थीं वोट, तभी रालोद समर्थकों ने लाठी-डंडे लेकर भाजपा के विरोध में शुरू कर दी नारेबाजी, इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो रालोद समर्थकों ने कर दिया हमला, घटना में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की है खबर है. वहीं, बबीता फोगाट ने आरोप लगाया- यूपी के मेरठ में उनकी कार पर कुछ बदमाशों ने कर दिया हमला और मेरी गाड़ी की लाइट तोड़ी गई, काफिले की अन्य गाड़ियां को भी नुकसान पहुंचाया, मामले में हमने दर्ज कराई है एफआईआर, सपा और RLD ने आज साबित कर दिया है कि ये लोग फैलाते हैं गुंडागर्दी, इस घटना में कई लोगों को चोट आयी हैं और एक महिला का पैर भी टूटा, इसके अलावा कई लोगों के फूटे हैं सिर भी, मुझे इस घटना से चौधरी अजीत सिंह की वो बात याद आ गयी कि जिस गाड़ी पर लगा हो सपा का झंडा, समझो उसमें बैठा है गुंडा,’ फोगाट ने लोगों से की अपील- अगर अपनी बहन और बेटियों को रखना है सुरक्षित तो अपना एक एक वोट दें भाजपा को वरना ये आपका कर देंगे बुरा हाल

img 20220205 wa0300
img 20220205 wa0300

Leave a Reply