चिकित्सा जैसे अहम विभाग पर बिराजे मंत्री जी ने कर डाली है सदी की सबसे अद्भुत खोज- राठौड़ का तंज: राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का गहलोत सरकार में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के बयान पर तंज- ‘सरकारी शराब पीने की वकालत करने के बाद अब चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का यह बयान कि ‘तंबाकू का कैंसर से नहीं है कोई लेना-देना’, अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण एवं गैर जिम्मेदाराना, चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण विभाग पर बिराजे मंत्री जी ने कर डाली है सदी की सबसे बड़ी अद्भुत खोज’, कैंसर दिवस के मौके पर आयोजित एक समारोह में चिकित्सा मंत्री परसादी मीणा ने कहा था- ‘तंबाकू से ही नहीं होता कैंसर, मेरे गांव में कई सालों से खा रहे हैं लोग तंबाकू’, जबकि WHO की रिपोर्ट के अनुसार कैंसर का सबसे बड़ा कारण है तंबाकू सेवन, प्रदेश में हर साल 77 हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं तंबाकू सेवन से होने वाले रोगों से, मंत्री परसादी लाल मीणा के बयान की सोशल मीडिया पर भी हो रही है जमकर खिंचाई, अब इस बयान पर पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने वर्तमान चिकित्सा मंत्री मीणा को लिया आड़े हाथ

परसादी मीणा की अद्भुत खोज पर राठौड़ी तंज
परसादी मीणा की अद्भुत खोज पर राठौड़ी तंज

Leave a Reply