JNVU नेताओं की मांगों पर तुरन्त संज्ञान ले प्रशासन, अन्यथा मैं खुद भी सड़क से सदन तक लडूंगा लड़ाई- राठौड़: राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने दी चेतावनी, राठौड़ ने ट्वीट कर कहा- ‘जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पेंशन और अन्य परिलाभ की मांग को लेकर आंदोलनरत JNVU छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी और सेवानिवृत्त कर्मचारी नेता मोहन सिंह को अलोकतांत्रिक तरीके से किया गया गिरफ्तार, जेल में अनशन पर बैठे दोनों नेताओं की मांगों पर संज्ञान नहीं लेना है निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण,’ राठौड़ ने कहा- छात्र राजनीति से कई बार बदली है हिन्दुस्तान की राजनीति, मैं खुद भी छात्र राजनीति के दौर से निकला हूं, दोनों नेता जोधपुर जेल में हैं और 5 दिन से बैठे हैं अनशन व भूख हड़ताल पर, प्रशासन तत्काल प्रभाव से लें इनकी मांगों पर संज्ञान अन्यथा युवाओं के साथ मैं खुद भी सड़क से सदन तक लडूंगा लड़ाई

23 sep 1600836223
23 sep 1600836223
Google search engine