‘बीजेपी है नागनाथ तो सपा सांपनाथ’- राजभर, निषाद पार्टी को साथ आने का दिया न्यौता: उत्तप्रदेश विधानसभा चुनाव का तेज होता घमासान, ABP गंगा के एक कार्यक्रम में खुलकर बोले ओमप्रकाश राजभर, निषाद पार्टी को दिया साथ आने का न्यौता, राजभर ने कहा- ‘अगर निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद आते हैं साथ तो हम यूपी में बना सकते हैं सरकार’, बीजेपी अगर नागनाथ है तो सपा है सांपनाथ, आजादी के बाद से ही अति पिछड़े, अति दलितों की लड़ाई लड़ी है ओपी राजभर ने’, बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए बोले राजभर- ‘शाह ने किए थे कई वादे लेकिन कोई भी वादा नहीं कर पाए पूरा’ तो वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात को लेकर राजभर ने कहा- ‘दो नेता जब मिलेंगे तो राजनीति की ही होगी बात’
RELATED ARTICLES