वसुंधरा राजे समर्थक रामनारायण डूडी का बड़ा बयान, डूडी का वीडियो हो रहा जमकर वायरल, भाजपा से राज्यसभा के पूर्व सांसद और वसुंधरा समर्थक नेता रामनारायण डूडी ने भाजपा को बताया बिना दूल्हे की बारात, डूडी ने कहा- राजस्थान भाजपा के अंदर दूल्हे का है अभाव, बारात में तो है चलना, बींद तो है नहीं, बारात ले जा रहे हैं किसकी, जब आगे बींद होगा तो होगी बारात, राजस्थान में अभी बींद का है अभाव, अध्यक्ष जी मेरी बात को पहुंचा देना आगे तक, अगर मेरी बात है अनुशासनहीनता तो यह बात पहुंचा देना आगे, वसुंधरा राजे का समर्थन करते हुए डूडी ने कहा कि वसुंधरा राजे जब आई थी 2003 में, तब उन्होंने पूरे राजस्थान को नापा था कदमों से, 200 विधानसभाओं में पहुंची थीं तब 121 सीटें जीतीं तो राज आया था वापस, डूडी ने जोधपुर में भोपालगढ़ के देवरी धाम में भाजपा बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला के दौरान कही थी यह बात, अब वीडियो हो रहा जमकर वायरल