सचिन पायलट को लेकर परसादी का बड़ा बयान, बोले- लोगों को निकाल देनी चाहिए गलतफहमी…

parsadi lal meena on pilot
parsadi lal meena on pilot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मंत्री परसादी लाल मीणा ने पायलट को लेकर दिया बयान, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा जयपुर में कर रहे थे पत्रकार वार्ता, राइट टू हेल्थ बिल और सचिन पायलट को लेकर रखी अपनी बात, गहलोत के मंत्री परसादी लाल मीणा ने कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सचिन पायलट के नहीं आने के सवाल पर कहा- पार्टी में है सब एक, सारी कांग्रेस है एक, और रहेगी एक, लोगों को निकाल देनी चाहिए गलतफहमी इलेक्शन कैंपेन में सभी लोग आएंगे, आगे परसादी ने हंसते हुए कहा- सचिन पायलट खुद सम्मेलन करने में है सक्षम, कहीं भी कर लेंगे, वही आरएसएस लॉबी के डॉक्टर को गुमराह करने के सवाल पर मंत्री परसादी ने कहा- इस बारे में मुझे नहीं पता, अगर मुख्यमंत्री ने कहा होगा तो ठीक ही कहा होगा

Google search engine