BJP है वॉशिंग मशीन, जिसमें नेता धुलकर हो जाते हैं साफ- खड़गे का पीएम मोदी पर हमला

mallikarjun kharge on modi
mallikarjun kharge on modi

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM नरेंद्र मोदी पर साधा जोरदार निशाना, ट्वीट कर खड़गे ने पूछा पीएम मोदी से, क्या आप भ्रष्टाचार के संयोजक हैं? क्या बीजेपी वॉशिंग मशीन है?, खड़गे ने ट्वीट के जरिए PM से पूछा सवाल, कहा- अडानी की कंपनी में लगाए गए 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं? ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, जतिन मेहता आदि क्या आपके भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान के सदस्य हैं?, उन्होंने कहा- राजस्थान में संजीवनी कोऑपरेटिव घोटाले, मध्य प्रदेश के पोषण घोटाले में और छत्तीसगढ़ में नान घोटाले में बीजेपी नेता क्यों हैं शामिल?, बीजेपी को वॉशिंग मशीन बताते हुआ कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा- विपक्ष के 95% नेताओं पर सीबीआई-ईडी के जरिए दबाव बनाने की कोशिश हो रही है, क्या बीजेपी कोई वॉशिंग मशीन है जिसमें नेता धुलकर हो जाते हैं साफ, आगे खड़गे ने पीएम को चुनौती देते हुए कहा- अगर आप की 56 इंच की छाती है तो आप बिठा दीजिए जेपीसी और 9 सालों में पहली बार सरेआम खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की कीजिए हिम्मत, आप पीएम से ये भी सवाल पूछिए कि आप आम कैसे खाते हैं या आप थकते क्यों नहीं हैं?

Leave a Reply