महाराष्ट्र के पुणे जिले के बीजेपी सांसद गिरीश बापट का 73 साल की उम्र में हुआ निधन, गिरीश बापट ने बुधवार सुबह पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस, बीजेपी शहर अध्यक्ष जगदीश मुलीक ने सांसद गिरीश बापट के निधन की दी जानकारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के कई दिग्गजों ने ट्वीट कर पुणे सांसद को दे रहे है श्रद्धांजलि, PM मोदी ने ट्वीट कर कहा- बापट जी काफी सभ्य और मेहनती कार्यकर्ता थे, उन्होंने महाराष्ट्र के विकास के लिए लगातार किया है काम, पुणे के विकास के लिए वह हमेशा रहते थे सजग, भाजपा को महाराष्ट्र में मजबूती दिलाने के लिए बापट जी ने काफी काम किया वे ऐसे विधायक थे, जो हमेशा जनता के मुद्दों को उठाया करते थे, मंत्री और पुणे सांसद होते हुए उन्होंने किया है काफी अच्छा काम, वे कई लोगों के लिए रहेंगे प्रेरणादाई उनका जाना दुखदाई है, मैं उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं ओम शांति, बता दे बापट 2019 में पहली बार पुणे से चुने गए थे सांसद, जानकारी के मुताबिक, पुणे से बीजेपी सांसद गिरीश बापट का इलाज चल रहा था घर पर ही, इस बीच बुधवार को वरिष्ठ नेता की हालत ज्यादा ख़राब होने पर उन्हें मंगेशकर अस्पताल में कराया गया था भर्ती