बीजेपी करती है मुगलों से नफरत तो फिर क्यों पीएम मोदी फहराते हैं लाल किले पर झंडा?- ओवैसी: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने शुक्रवार की नमाज के बाद ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ रैली का किया आयोजन, इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी के निशाने पर रही बीजेपी, ओवैसी ने बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, कहा- ‘जिन्होंने हैदराबाद की आजादी में नहीं बहाया अपना पसीना भी वो इसे मना रहे हैं ‘लिब्रेशन डे’ और हम इसे मना रहे हैं ‘इंटीग्रेशन डे’, निजाम की हुकूमत में थे चंद मुट्ठी भर ज़मींदार और वो नहीं थी लोकतांत्रिक हुकूमत, लिबरेशन डे बोलने वालों को मैं बोलता हूं झूठा, राजगोपाला छड़ी तत्कालीन गवर्नर जनरल ने नेशनल थैंक्सगिविंग डे मनाने की कही थी बात, गोडसे के पुजारी याद रखो जब हैदराबाद भारत का हिस्सा बना तो सब खुश हुए थे, बीजेपी से हमें सर्टिफ़िकेट की नहीं है ज़रूरत, बीजेपी को मुगलों से नफरत है तो फिर पीएम मोदी लाल किले पर झंडा क्यों फहराते हैं?’
RELATED ARTICLES