आम आदमी पार्टी विधायक के आवास पर ACB ने मारा छापा, लाखों रूपये कैश एवं हथियार बरामद: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, दिल्ली की शराब नीति को लेकर मचे घमासान के बीच एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, एसीबी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक एवं दिल्ली वक्फ बोर्ड के चैयरमेन अमानतुल्लाह खान के घर समेत 5 ठिकानों पर की छापेमारी, मिली जानकारी के अनुसार आप विधायक के ठिकाओं से लाखों रूपये केस और एक गैर लाइसेंसी हथियार किया गया बरामद, दो साल पुराने केस में अमानतुल्लाह को शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए किया गया था तलब, इस दौरान 5 ठिकानों पर की गई छापेमारी, बता दें कि पिछले दिनों विधायक के पीए के पास पटना में कारतूस मिलने की बात भी आई थी सामने, ओखला के विधायक के खिलाफ वर्ष 2020 में दिल्ली वक्फ बोर्ड में अस्थाई तरीके लोगों को भर्ती करने में अनियमिताएं बरतने पर दर्ज किया गया था मामला, ACB द्वारा मिले नोटिस की एक कॉपी अपने ट्वीटर पर साझा करते हुए खान ने लिखा- ‘वक्फ बोर्ड का नया दफ्तर बनवाया है, हमें एसबी ने बुलाया है…चलो फिर बुलावा आया है’
RELATED ARTICLES