Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान विधानसभा चुनाव मानें या फिर राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों को सफल बनाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने तूफानी दौरों पर हैं. यही नहीं सीएम गहलोत अपने इन दौरों से प्रदेश के युवाओं का मन तो टटोलने की कोशिश कर ही रहे है साथ ही अपने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ एवं भीलवाड़ा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों का अवलोकन किया. इस दौरान सीएम गहलोत ने मंच से बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘ना जाने भाजपा का ऐसा कौनसा मॉडल है कि ये भेड़ बकरियों की तरह विधायकों की खरीद फरोख्त करते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा दुःख है कि कुछ लोग आज भी भेड़ बकरियों की तरह बिकने को तैयार बैठे हैं.’
शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निम्बाहेड़ा (चित्तौड़गढ़) और माण्डलगढ़ (भीलवाड़ा) में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का अवलोकन किया. निम्बाहेड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के प्रतिभागियों से मुलाकात की और साथ ही कबड्डी के मैच में सांकेतिक तौर पर रैफरी की भूमिका निभाई एवं पीसीसी प्रेसिडेंट गोविन्द सिंह डोटासरा, मंत्री अशोक चांदना, प्रताप सिंह खाचरियावास, उदयलाल आंजना ने खिलाडियों के साथ भाग लिया. निम्बाहेड़ा में सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है तथा मात्र उन्हें तलाशने एवं तराशने की आवश्यकता है. इसके लिए खिलाड़ियों को राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों के रूप में एक मंच उपलबध करवाने वाला राजस्थान एकमात्र राज्य है.’
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि, ’40 करोड़ रूपए के बजट से आयोजित हो रहे ग्रामीण ओलम्पिक में लगभग 30 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा 2 लाख से ज्यादा टीमें बनी. प्रतिभागियों में 10 लाख महिला खिलाड़ी भी शामिल है. आज हर आयु वर्ग के खिलाड़ी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं तथा प्रदेश में खेलों के प्रति एक सकारात्मक माहौल तैयार हो रहा है. जल्द ही शहरी ओलम्पिक खेलों का भी आयोजन होगा.’ वहीं भीलवाड़ा के माण्डलगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवा प्रतिभागियों का स्वागत किया. अपने संबोधन के दौरान सीएम गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘राहुल गांधी ने कहा था कि 10 दिन में हम किसानों का कर्जा माफ़ कर देंगे. लेकिन ये बीजेपी वाले इतने झूठे लोग हैं कि प्रदेश भाजपा के नेताओं, सांसदों ने केंद्रीय गृहमंत्री को झूठ से भरा भाषण पकड़ा दिया. ये लोग सोचते हैं कि झूठ को एक बार नहीं सो बार बोलो ताकि दुनिया को सच लगे. बीजेपी का सिर्फ एक ही काम है कि किस तरह पुरे देश में हिन्दू मुस्लिम को लेकर तनाव रहे. इसके लिए मैंने कितनी ही बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जनता से अपील करने को कहा लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी.’ बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘आज जो बीजेपी को चंदा नहीं देता उनके यहां छापा पड़ जाता है ED का सीबीआई का, इनकम टैक्स का. क्या यही लोकतंत्र है देश का?’
यह भी पढ़े: दानिश ने समय पर सारी सूचना देकर बचाया सरकार को- तारीफ के साथ CM गहलोत ने किया खुलासा
देश में चल रही हॉर्स ट्रेडिंग की घटनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘आज पुरे देश में बीजेपी सरकारें गिराने का काम कर रही है. जिस तरफ भेड़ बकरियों की खरीद फरोख्त की जाती है ठीक उसी तरह आप विधायकों को खरीद रहे हो. सबसे ज्यादा दुःख तो मुझे इस बात का है कि भेड़ बकरियों की तरफ बिकने को तैयार भी बैठे हैं लोग. गोवा के अंदर भी 8 विधायक बिक गए उन्हें शर्म भी नहीं आई.’ इससे पहले सवाई माधोपुर की सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इशारों इशारों में तंज कसा था. सीएम गहलोत ने आगे कहा कि, ‘दुनिया में ऐसा कोई मॉडल है क्या जिसके आधार पर आप विधायकों को भेड़ बकरी और बकरों के तौर पर खरीद कर सरकार बदल रहे हो. दुनिया में कहीं भी ऐसा मॉडल नहीं है लेकिन आप इसी मॉडल के आधार पर काम कर रहे हो. आज आप संविधान की धज्जियाँ उड़ा रहे हो, कानून की, लोकतंत्र का मजाक बना कर रख दिया है.’ वहीं मांडलगढ़ में सभा में शिरकत करने के बाद सीएम गहलोत बूंदी के नैनवां पहुंचे और वहां राजीव ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का अवलोकन किया.