भाजपा सबको झटका देती रही है सो एक झटका मैं उन्हें दे रहा हूं- मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बोले मौर्य: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव हो चला है और भी दिलचस्प, चुनाव से पहले भाजपा को लगा तगड़ा झटका, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, मौर्य के समाजवादी पार्टी के साथ जाने के लगाए जा रहे हैं कयास, मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मौर्य ने साधा योगी और बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘भाजपा सरकार लगातार सभी वर्गों की कर रही है उपेक्षा, कई बार उनकी बात को मैं उठाता रहा लेकिन मेरी बात को कर दिया गया अनसुनी, भाजपा सबको झटका देती रही है सो एक झटका मैं उन्हें दे रहा हूं, शायद इससे भाजपा की खुल जाएं आंखें, जल्द सबको पता चल जाएगा कि हमारे साथ और कौन-कौन आ रहा है’

भाजपा सबको झटका देती रही है सो एक झटका मैं उन्हें दे रहा हूं
भाजपा सबको झटका देती रही है सो एक झटका मैं उन्हें दे रहा हूं
Google search engine