कोरोना बम- देश में 24 घंटे में 1.94 लाख नए केस 442 की मौत, प्रदेश में 6366 नए मामले तो 4 की हुई मौत: देशभर में बहुत तेजी से बढ़ रही है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,94,720 नए मामले आए सामने तो वहीं 442 लोगों की हुई कोरोना से मौत, हालांकि राहत की बात यह है कि 24 घंटे में देश में 60,405 लोग कोरोना से हुए हैं ठीक, देश में कोरोना संक्रमण के कुक सक्रिय केस हुए 9,55,319, वहीं देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी मामले बढ़ रहे हैं तेजी से, बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब देश में इसके कुल मामले बढ़कर हुए 4868, दूसरी तरफ राजस्थान में मंगलवार को 6366 कोरोना संक्रमण के नए मामले आए सामने तो 4 मरीजों की हुई मौत, तो वहीं अकेले राजधानी जयपुर में 2166 नए मामले आए सामने, ऐसे में प्रदेश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या हुई 30,597 तो प्रदेश में अब तक 8978 लोगों की हो चुकी है मौत, प्रदेश में अब तक 988638 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, इनमें से 949063 मरीज रिकवर होकर पहुंच चुके हैं अपने घर