भाजपा ने रोहिताश्व शर्मा को निकाला पार्टी से बाहर, अनुशासनहीनता और बयानबाजी बना कारण: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कट्टर समर्थक और पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा को बीजेपी ने निकाला पार्टी से बाहर, अनुशासनहीनता और बयानबाजी के चलते 6 साल के लिए निकाला पार्टी से बाहर, हाल ही में मैडम राजे के समर्थन में और अलवर में पार्टी की अनदेखी को लेकर रोहिताश्व शर्मा ने बयानबाज़ी, इस पर रोहिताश्व शर्मा को दिया गया था कारण बताओ नोटिस भी, आज नोटिस के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ भाजपा संगठन, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित वर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी पर भी रोहिताश्व शर्मा ने उठाए थे सवाल, शर्मा के पार्टी से निलंबन के बाद बीजेपी में और ज्यादा बढ़ेगी रार, अब आगे मैडम राजे या उनके समर्थकों की प्रतिक्रिया का सब कर रहे इंतजार

img 20210717 wa0166
img 20210717 wa0166

Leave a Reply