Politalks.News/Rajasthan. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों और महंगाई के विरोध में 10 दिन से जारी प्रदेश कांग्रेस के आंदोलन का आज समापन हो गया. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस की ओर से पीसीसी से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च किया गया. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में हुए इस पैदल मार्च के बाद एक जनसभा भी की गई. जन सभा के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरएसएस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीवीजी के अधिकारियों से कथित घूस के मामले में आरएसएस के क्षेत्रिय प्रचारक निम्बाराम को भी कांग्रेस सरकार नहीं छोड़ेगी. कांग्रेस सरकार पहले आसाराम का भी इलाज कर चुकी है, जो भी ऐसा काम करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.
मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल- डोटासरा
जन सभा के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मोदी सरकार जब से आई है जनता का जीना बेहाल हो गया है. ये सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. अब जनता ने आगामी चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है. डोटासरा ने कहा कि, ‘कोरोना महामारी के कारण देश की जनता पहले से ही परेशान है. उनकी जेब खाली हो चुकी है और उसके बावजूद जनता पर लगातार भार डाला जा रहा है. आम जन मोदी सरकार को कोस रहा है.
यह भी पढ़े: यूपी में बेरोजगार युवाओं की पिटाई, लातमार SDM की ‘विदाई’ दोनों ने गहलोत सरकार किरकिरी कराई
‘पूनियां जी खुद को वसुंधरा जी से बचा लें तो बड़ी बात होगी‘
जनसभा के बाद डोटासरा ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी और RSS पर जमकर हमला बोला. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा कि, ‘पूनियां जी खुद को वसुंधरा जी से बचा ले तो बड़ी बात होगी. प्रदेश बीजेपी में 7-8 मुख्यमंत्री के दावेदार हैं, ये सभी मुख्यमंत्री बनने के हसीन सपने देख रहे हैं. राजस्थान से बीजेपी के 25 के 25 सांसद असफल साबित हुए हैं, ये बीजेपी के सांसद मोदी जी के सामने कुछ बोलते नहीं, जनता की आवाज उठाते नहीं है.
‘तोगड़िया और आसाराम के बाद अब RSS के भ्रष्ट लोगों का किया जाएगा इलाज‘
नगर निगम और बीवीजी की डील में आरएसएस प्रचारक निंबाराम का नाम आने पर डोटासरा ने कहा कि, ‘हमारी सरकार ने तोगड़िया का इलाज किया, आसाराम जी का इलाज किया, ऐसे ही आरएसएस के भ्रष्ट नेताओं का भी इलाज किया जाएगा‘. डोटासरा ने कहा कि, ‘कांग्रेस लगातार मोदी सरकार की नाकामियों को लोगों को बता रही है और आगे भी अभियान यूंही चलता रहेगा, लोग अब मोदी जी को टीवी पर देखना पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि मोदी जी खुद के मन की बात करते हैं वो जनता के मन की बात नहीं करते हैं, अब देश की जनता ने ठान लिया है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना है, जनता अब जल्द ही बीजेपी का सूपड़ा साफ करेगी’
कांग्रेस के पैदल मार्च में जुटे दिग्गज
पैदल मार्च के बाद हुई जनसभा को मंत्री बीडी कल्ला, प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी ने भी सम्बोधित किया. इस मौके पर विधायक मुरारीलाल मीणा, गोपाल मीणा, गणेश घोघरा, कांग्रेस नेता सत्येन्द्र भारदाज, पुष्पेन्द्र भारदाज, मुमताज मसीह, गिर्राज गर्ग, सुरेश चौधरी, कैलाश सोयल, रूपेश कांत व्यास, पवन गोदारा, जसवंत गुर्जर सहित कई नेता और सैंकड़ों कार्यकर्ता थे. जनसभा के मंच संचालन मुख्यालय प्रभारी ललित तूनवाल ने किया
यह भी पढ़े: विधानसभा सेमिनार में मेहमानों के सामने भिड़े ‘माननीय’, लोढ़ा के तीरों पर संयम खोए राठौड़
पैदल मार्च में न सोशल डिस्टेंसिंग, न मास्क
देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी गई नहीं है. तीसरी लहर कभी भी आ सकती है. लेकिन ये नेता लोग हैं कि मानते नहीं है. इस दौर में कांग्रेस का ये प्रदर्शन लोगों में चर्चा का विषय बना रहा, अशोक गहलोत सरकार ने कल ही कोरोना गाइडलाइन में भीड़ का हवाला देकर सावन के धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया है. अब गहलोत सरकार के नुमाइंदों की रहनुमाई में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई. साथ ही लोगों के चेहरे पर मास्क भी नजर नहीं आया. खास बात यह है कि कल ही राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर दिशा निर्देश जारी किए थे. जिसमें कोरोना में महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए कांवड़ यात्रा, ईद पर इबादत और अन्य कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया था. इसके बावजूद दूसरे ही दिन बड़ी संख्या में खुद कांग्रेस ने रैली का आयोजन किया.