पंजाब के सियासी बवाल का निकला समाधान, सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कैप्टन की सहमति!: पिछले कई दिनों से जारी पंजाब के सियासी बवाल का आखिर निकला समाधान, सूत्रों की मानें तो नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर बनी सहमति, सिद्धू के साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की भी बात आ रही है सामने, प्रदेश कांग्रेस में जारी बवाल के बीच प्रभारी हरीश रावत ने आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से की मुलाकात, बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा- ‘कैप्टन ने कहा है कि उन्हें पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का हर फैसला होगा मंजूर,’ ऐसे में सियासी गलियारों में चली बड़ी चर्चा, एक रात पहले तक सिद्धू को लेकर नाराज बताए जा रहे अमरिंदर ने अचानक सब कैसे कर लिया मंजूर? आखिर रावत दिल्ली से ऐसा क्या संदेश लेकर पहुंचे चंड़ीगढ़, जिस पर कैप्टन ने दे दी अपनी सहमति? सूत्रों की मानें तो रावत के दिल्ली लौटने के बाद सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने जाने की हो जाएगी घोषणा

img 20210717 wa0165
img 20210717 wa0165
Google search engine