ओसियां में BJP-कांग्रेस में टाई, 1 सीट जीत RLP बनी किंगमेकर, ‘कुएं में बोतल’ बयान बना था चर्चा का विषय: जोधपुर के ओसियां से पंचायत चुनाव का रोचक परिणाम, मदेरणा परिवार की दिव्या मदेरणा का विधानसभा क्षेत्र है ओसियां, पंचायतराज चुनाव में जोधपुर जिले की ओसियां पंचायत समिति की सभी 23 सीटों के परिणाम घोषित, यहां बीजेपी और कांग्रेस का पलड़ा रहा बराबर, ओसियां में 11 सीटों पर बीजेपी और 11 ही सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज कराई है. शेष बची एक सीट पर हनुमान बेनीवाल की RLP ने जमाया कब्जा, यहां सत्ता की चाबी अब आरएलपी के हाथों में, ओसियां में विधायक दिव्या मदेरणा ने चुनाव प्रचार की संभाली थी कमान, RLP के हनुमान बेनीवाल से हुई थी इनकी जुबानी जंग भी, दिव्या ने एक जनसंपर्क में था कहा- जीते के आड़े आए बोतल तो फेंक देना कुएं में, अब प्रधान बनाने के लिए पड़ेगी RLP की ही जरुरत

ओसियां में RLP किंगमेकर
ओसियां में RLP किंगमेकर

Leave a Reply