मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों के नामों पर लगी मुहर, कभी भी जारी हो सकती है लिस्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने 25 सीटों पर अपने नाम तय कर लिए हैं, इनमें उन्हीं नेताओं के नाम शामिल हैं जो कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं

Shivraj Scindia 1584155258
Shivraj Scindia 1584155258

Politalks.News/MadhyaPradesh. बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की रविवार को दिल्ली में हुई बैठक में मध्यप्रदेश की 28 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर फाइनल मुहर लग गई है. बैठक में भाग लेने खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली गए थे. वैसे तो यह बैठक बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुलाई गई थी, लेकिन बैठक के दौरान मध्य प्रदेश में होने वाले 28 सीटों के विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने 25 सीटों पर अपने नाम तय कर लिए हैं. इनमें उन्हीं नेताओं के नाम शामिल हैं जो कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. जबकि तीन सीटों के लिए नामों का पैनल तैयार किया गया है. ये तीन सीटें हैं – जौरा, आगर मालवा और ब्यावरा. बीजेपी प्रत्याशियों की यह लिस्ट आज कभी भी जारी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद आज शाम तक हो सकती है उम्मीदवारों की घोषणा

मध्यप्रदेश उपचुनाव के लिए बीजेपी के ये 25 नाम तय

सुमावली से एदल सिंह कंसाना, ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल, पोहरी से सुरेश धाकड़, मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव, सुर्खी से गोविंद सिंह राजपूत, मांधाता से नारायण पटेल, बदनावर से राजवर्धन सिंह, सुवासरा से हरदीप सिंह डंग, दिमनी से गिर्राज दंडोतिया, अंबाह से कमलेश जाटव, गोहद से रणवीर जाटव, ग्वालियर से प्रद्युमन सिंह तोमर, डबरा से इमरती देवी, भांडेर से रक्षा संतराम सिरोनिया, करैरा से जसमन्त जाटव, बमौरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया, अशोकनगर से जसपाल जज्जी. अनूपपुर से बिसाहूलाल सिंह. सांची से प्रभु राम चौधरी, हाटपिपलिया से मनोज चौधरी, नेपानगर से सुमित्रा देवी, सांवेर से तुलसी सिलावट, बड़ा मलहरा से प्रद्युमन सिंह लोधी. मुरैना से रघुराज सिंह और कंसाना से मेहगांव ओपीएस भदौरिया के नाम तय माने जा रहे हैं.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के करीब हफ्ते भर बाद भी बीजेपी प्रत्याशियों की सूची अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिल्ली जाने के साथ ही अब यह तय माना जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशियों की सूची कभी भी जारी हो सकती है.

Leave a Reply