गुड़गांव में बिश्नोई बंधु का ब्रिस्टल होटल आयकर विभाग ने किया अटैच

गुड़गांव में बिश्नोई बंधु आयकर विभाग ने गुड़गांव के डीएलएफ फेज़-1 में स्थित पांच सितारा होटल ब्रिस्टल को बेनामी संपत्ति सौदा निरोधक कानून, 1988 के तहत अटैच कर लिया है. करीब 150 करोड़ रुपए के इस होटल का स्वामित्व ब्राइट स्टार होटल प्रा.लि. (Bright Star Hotel Pvt. Ltd.) के पास है. यह होटल हरियाणा कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi MLA) और उनके भाई चंद्र मोहन की बेनामी संपत्ति माना जा रहा है. हरियाणा (Haryana Election 2019) में होने वाले विधानसभा चुनाव के मध्यनजर कांग्रेस पर इसका विपरीत असर पड़ सकता है.

आयकर विभाग ने 23 जुलाई को बिश्नोई बंधु (Bishnoi Bandhu) के हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली स्थित 13 ठिकानों पर कर चोरी की जांच के सिलसिले में छापा मारा था. जांच पड़ताल में पता चला कि होटल मालिक कंपनी में 34 फीसदी हिस्सेदारी एक फ्रंट कंपनी की है, जो ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में रजिस्टर्ड है और इसका संचालन संयुक्त अरब अमीरात से होता है. यह कंपनी बिश्नोई बंधु से संबंधित बताई जा रही है. आयकर विभाग की दिल्ली स्थित बेनामी संपत्ति निरोधक इकाई ने ब्रिस्टल होटल को बेनामी संपत्ति मानते हुए अटैच करने के आदेश जारी किए थे.

गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई और चंद्र मोहन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के पुत्र हैं. कुछ ही महीनों में हरियाणा विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस कार्रवाई से हरियाणा कांग्रेस की चुनावी संभावनाओं पर विपरीत असर पड़ सकता है.

Like Us on Facebook

Google search engine