बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव ने भरा नामांकन, पर्चा दाखिल करने से पहले लिया मां राबड़ी देवी से आशीर्वाद, मीठा दही खिलाकर की जीत की कामना, बड़े भाई तेजप्रताप के भी छुएं पैर, लालू यादव की फोटो से भी लिया जीत का आशीर्वाद, बोले तेजस्वी- हर बिहारवासी को जब तक उनका हर अधिकार नहीं दिला देता, चैन से नहीं बैठूंगा, मैंने सौगंध ली है कि बिहार के हित में सदा करता रहूंगा कार्य, परिवर्तन के इस शंखनाद में आपके स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद का आकांक्षी हूं, राघोपुर सीट से नामांकन दाखिल किया है तेजस्वी यादव ने
RELATED ARTICLES