आखिर डीजीपी के पद से वीआरएस ले भूपेंद्र सिंह यादव बने राजस्थान लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष, राज्यपाल ने लगाई यादव के नाम पर मुहर, कुछ देर में आयोग पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करेंगे भूपेंद्र सिंह यादव, दीपक उप्रेती का पूरा हो रहा है आज कार्यकाल, इसके अलावा चार और सदस्यों की नियुक्ति की गहलोत सरकार ने, संगीता आर्य, मंजू शर्मा, बाबूलाल कटारा और जसवंत राठी को बनाया गया राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य, वहीं वरिष्ठ आईपीएस मोहन लाल लाठर को फिलहाल सौंपा गया पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार

0521 Daijaipai Raajasathaana Bhauupaendara Sainha Yaadava
0521 Daijaipai Raajasathaana Bhauupaendara Sainha Yaadava
Google search engine