छात्रों के समर्थन में आज बिहार बंद, सड़क पर उतरे RJD-कांग्रेस समेत 7 दल, दरभंगा में रोकी ट्रेन: RRB-NTPC परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्र संगठनों के साथ-साथ राजनीतिक दलों ने आज किया बिहार बंद, रेलवे अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार की 7 राजनीतिक पार्टियों RJD, कांग्रेस, JAP, CPI, CPM, CPI-ML और VIP के कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर, दरभंगा में RJD कार्यकर्ताओं ने बिहार संपर्क क्रांति को रोका, पटना के डाकबंगला चौराहे पर पप्पू यादव की पार्टी JAP के कार्यकर्ताओं और पुलिस में हुई झड़प, वैशाली के हाजीपुर नगर के रामशीष चौक पर महुआ के RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने सड़क पर आगजनी कर किया जाम, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, हाजीपुर-छपरा, हाजीपुर-समस्तीपुर समेत अन्य मुख्य मार्गों पर वाहनों की लगी लंबी कतारें, जाम के कारण आवागमन हुआ ठप, पटना, मुजफ्फरपुर, सहरसा, भागलपुर, गोपालगंज में भी अब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन की खबर, इससे पहले JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा- ‘होनहारों को गढ़ने वाले शिक्षकों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को रेलवे और पुलिस ले अविलंब वापस’

छात्रों के समर्थन में आज बिहार बंद
छात्रों के समर्थन में आज बिहार बंद
Google search engine