सपा ने जारी की 56 उम्मीदवारों की तीसरी सूची, 13 यादव, 10 मुस्लिम, 10 एससी व 7 ब्राह्मणों को टिकट: उत्तरप्रदेश में सपा ने बृहस्पतिवार को 56 उम्मीदवारों की तीसरी सूची कर दी जारी, इसमें चार पूर्व सांसदों और बसपा-भाजपा छोड़कर आए नेताओं पर लगाया दांव, सपा की इस सूची में 13 यादव, 10 मुस्लिम, 10 अनुसूचित जाति, सात ब्राह्मण, चार कुर्मी, तीन ठाकुर और दो अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को दिया गया टिकट, दो निषाद, दो राजभर, एक पाल, एक चौहान और एक कुशवाहा को भी उतारा मैदान में, बसपा से आने वाले रामअचल राजभर को अकबरपुर से और भाजपा से आए रमाकांत यादव को फूलपुर पवई से बनाया उम्मीदवार, विधानसभा पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे को कुल की परंपरागत सीट इटवा से दिया गया टिकट, पूर्वांचल के ज्यादातर पार्टी विधायकों को फिर से बनाया गया है उम्मीदवार, भाजपा से आए कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान को घोषी से दिया गया टिकट, बसपा से आने वाले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर के बेटे कमलाकांत राजभर को दीदारगंज, पूर्व मंत्री रामअचल राजभर को अकबरपुर और पूर्व मंत्री लालजी वर्मा को कटेहरी से, बसपा से आए पूर्व सांसद राकेश पांडेय को जलालपुर व पूर्व सांसद दाउद अहमद को मोहम्मदी और भाजपा से आए पूर्व सांसद रमाकांत यादव को फूलपुर पवई से जबकि सपा के पूर्व सांसद तूफानी सरोज को केराकत से उतारा गया मैदान में