राजस्थान: गुर्जर आंदोलन पर बड़ा अपडेट, कर्नल किरोडीसिंह बैंसला और विजय बैंसला के साथ सरकार की वार्ता शुरु, एक दर्जन से अधिक समाज के नेता मौजूद, बिजली विभाग के गेस्ट आउस में हो रही वार्ता, वार्ता में जाने से पहले मीडिया से बोले बैंसला— हम वार्ता के लिए तैयार, उम्मीद है जनता अच्छे से मना पाएगी दिवाली, लोग अभी भी पटरियों पर, 5 फीसदी आरक्षण सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर गुर्जरों के आंदोलन का आज 11वां दिन, वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त करने पर सहमति बनने की पूरी उम्मीद
RELATED ARTICLES