बिहार: ‘अपने ही चिराग से भस्म हो गए हैं चिराग पासवान’ जीतनराम मांझी ने फिर साधा चिराग पासवान पर निशाना, बोले- चिराग साहब ने जिस फोल्ड में रहे उसे ही हराने और बर्बाद करने का काम किया, जिस डाल पर बैठें और उसी डाल को काट दें तो हश्र क्या होता है, निश्चित तौर पर डाल तो कटी लेकिन उसके साथ चिराग भी गिरे, एनडीए से बगावत करके अलग चुनाव लड़ा चिराग की पार्टी लोजपा ने, जदयू के सामने उतारे अपने उम्मीदवार जिसके नीतीश कुमार को हुआ नुकसान, बिहार विस चुनावों में एक सीट जीत सकी लोजपा

Pjimage 2020 11 11t141608.962
Pjimage 2020 11 11t141608.962
Google search engine