पुजारी शंभू शर्मा की मौत के मामले में बड़ा अपडेट, किरोड़ी मीणा की मेहनत लाई रंग, बनी सहमति: मूक बधिर पुजारी शंभु शर्मा के मामले में सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच बनी सहमति, सरकार और आंदोलनकारियों के बीच वार्ता रही सफल, सरकार द्वारा लगभग सभी मांगें माने जाने के बाद आंदोलन समाप्त करने पर बनी सहमति, मंदिर माफी की जमीन के संरक्षण के लिए एक कमेटी अन्य राज्यों का करेगी अध्ययन, जब तक जांच होगी तब तक माफी की जमीन पर निर्माण की गई दुकानें रहेंगीं सील, संभागीय आयुक्त 30 अप्रैल तक करेंगे जांच, इसके साथ ही एडीएम के दुर्व्यवहार की भी होगी जांच, वहीं प्रकरण से जुड़े सभी अधिकारी होंगे APO, साथ ही साथ लाठीचार्ज मामले में जगदीश सैनी की मौत मामले की भी होगी जांच, वहीं अब मृतक शंभु शर्मा के शव का SMS अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम, इस पूरे प्रकरण में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की मेहनत हुई सफल, पिछले 7 दिनों से लगातार शव के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं सांसद किरोडी मीणा

img 20210411 134058
img 20210411 134058

Leave a Reply