8 दिन बाद आज होगा पुजारी शंभु शर्मा का अंतिम संस्कार! सकारात्मक वार्ता के बन रहे आसार: महुवा के टीकरी गांव के मूक बधिर पुजारी शंभू शर्मा के शव को रखकर धरना देने का मामला, मामले को लेकर सरकार-प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच हो रही वार्ता, सचिवालय में चल रही वार्ता में मिल रहे सकारात्मक संकेत, करीब सात प्रमुख मांगों पर सहमति बनने की मिल रही है जानकारी, ऐसे में जल्द खत्म हो सकता है आंदोलन ! डॉ.किरोड़ी लाल मीणा, रामचरण बोहरा, सुमन शर्मा, मुकेश दाधीच, डॉ.अरुण चतुर्वेदी, अन्य नेता मौजूद बैठक में मौजूद, सरकार की तरफ से मुख्य सचिव निरंजन आर्य और डीजी एमएल लाठर प्रमुख रूप से मौजूद, प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार ने तैयार किया है मसौदा, इधर सिविल लाइंस फाटक पर पुजारी शंभू शर्मा के शव के साथ धरने का आज तीसरा दिन