लोकसभा परिसर में हो रही कोरोना जांचों को लेकर बना संशय, हाल में सांसद हनुमान बेनीवाल की तीसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव, 11 सितम्बर को लोकसभा परिसर में हुई जांच में बेनीवाल की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जिसकी जानकारी बेनीवाल को फोन पर 13 सितम्बर को मिली, तब बेनीवाल ने एसएमएस अस्पताल में करवाई दोबारा कोरोना की जांच, जिसकी रिपोर्ट आज आई ने​गेटिव, बेनीवाल ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी, बोले— मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ, मेरी आज तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई और मैंने मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार पहली रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद निश्चित होम क्वारेन्टीन की अवधी पूर्ण की, ऐसे में अब लोकसभा परिसर में हो रही कोरोना जांचों पर उठा सवालिया निशान? क्या लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला कराएंगे मामले की जांच?

Hanuman Beniwal (2)
Hanuman Beniwal (2)
Google search engine