प्रधानमंत्री ने क्या देखकर सिलेक्शन किया है इनका? पानी जैसा विभाग इन्हें दे दिया: शेखावत पर गहलोतवार: ERCP को लेकर तेज हुई प्रदेश की सियासत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर साधा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जोरदार निशाना, कहा- प्रधानमंत्रीजी ने पता नहीं क्या देखकर किया है इनका सिलेक्शन? पानी जैसा विभाग इन्हें दिया, सबसे इंपोर्टेंट विभाग कोई मेरी दृष्टि में राजस्थान के लिए होता है तो वह होता है पानी का,’ बीकानेर में सीएम गहलोत ने कहा- ‘पीएम का बोला हुआ है शब्द, उसे एक बार अलग कर दो तब भी उसकी इतनी हैसियत होनी चाहिए कि वह पीएम से कहकर यह राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाए कि मेरे राजस्थान का मामला है प्रधानमंत्रीजी, इसको तो करना पड़ेगा, इनसे पूछिए 5 साल में इन्होंने किया क्या है राजस्थान के लिए? जबकि ईआरसीपी तो इनकी सरकार की बनाई हुई है, जयपुर और अजमेर की सभा के पीएम के टेप सामने आए हैं, इनमें वो साफ तौर पर ईस्टर्न कैनाल के बारे में कह रहे हैं, अब उसके बाद वो राजनीति छोड़ेंगे या क्या जवाब देंगे, वह उन पर छोड़ता हूं

img 20220410 124832
img 20220410 124832

Leave a Reply