मायावती का राहुल गांधी पर पलटवार- अपने गिरेबान में झांके और बोलने से पहले 100 बार सोचें: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर किया पलटवार, मायावती ने कहा- ‘राहुल गांधी ने यूपी में कभीबविधानसभा चुनाव नहीं लड़ा, वह अपने बिखरे घर को तो संभाल नहीं पा रहे हैं और हम पर कटाक्ष कर रहे हैं,’ मायावती ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा- ‘उन्हें अपने गिरेबान में झांकने की है जरूरत, उन्हें बोलने से पहले सोचना चाहिए 100 बार, कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर किया राज पर दलित और शोषित के लिए नहीं किया कुछ भी, राजीव गांधी ने भी बीएसपी को बदनाम करने की की थी कोशिश, कांशीराम को सीआईए का बताया था एजेंट, अब उन्हीं की राह पर चलकर उनके बेटे भी लगा रहे हैं इस तरह के आरोप,’ रविववार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से अपना रही है घिनौने हाथकंडे

img 20220410 115521
img 20220410 115521

Leave a Reply